Saturday, June 19, 2010

लोगों की करतूत ने घंटाघर को बनाया कूड़ाघर


फाजिल्का-शहर की सबसे सुंदर इमारत घंटाघर इलाके के लोगों की करतूत के कारण आजकल कूड़ाघर बना हुआ है। इसके चारों ओर बने प्रवेश द्वारों पर कूड़ा कर्कट के ढेर लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त घंटाघर फाजिल्का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का सबसे सुंदर घंटाघर है। ऐसा ही एक घंटाघर पाकिस्तान के पंजाब के लायलपुर में है। यहां के घंटाघर की सुंदरता कायम रखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मार्च माह में 25 लाख रुपये की ग्रांट नगर परिषद को उपलब्ध करवाई थी। हालांकि नगर परिषद ने वर्ष 2010 की शुरुआत में रंग-रोगन का काम तो तेजी से निपटा दिया, लेकिन नीचे फर्श लगाने और आसपास घास लगाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। रही सही कसर आसपास के दुकानदारों ने निकाल दी है। उन्होंने अपनी दुकानों से निकलने वाला कूड़ा घंटाघर परिसर में फेंक इस महत्वपूर्ण इमारत को कूड़ाघर बनाकर रख दिया है। इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी तिलक राज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गंदगी फैलना उनके ध्यान में नहीं था, लेकिन अब जल्द ही घंटाघर परिसर की सफाई करवा दी जाएगी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_6501779.html

No comments: