Tuesday, August 17, 2010

जब पाकिस्तानियों ने भी डाला भारतियों संग भंगड़ा

15th August 2010
फाजिल्का-स्वतंत्रता दिवस के मौके फाजिल्का क्षेत्र में पड़ती भारत-पाक सीमा के सादकी चौकी पर रिट्रीट के समय एतिहासिक भीड़ जुटी। 30 हजार से अधिक लोगों ने आजादी पर्व देश की सरहद पर शान से लहरा रहे तिरंगे की रिट्रीट सेरेमनी में शामिल होकर मनाया। सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक ग्रामीण यूथ क्लब ने भारत-पाक सीमा पर देशभक्ति पर सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया। जिसमें पाकिस्तानी सीमा में खड़े वहां के नागरिकों ने भी नाच गाकर भारतीयों के आजादी दिवस की खुशी में उनका साथ दिया। समारोह में मुख्यातिथि नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन महेंद्र प्रताप ढींगरा, वरिष्ठ अतिथि इडो-पाक सुलेमानकी इंटरनेशनल ट्रेड के महासचिव लीलाधर शर्मा, हनुमान गढ़ से हरि मोहन महर्षि थे। क्लब के युवाओं ने भंगड़ा, कोरियोग्राफी पेश की व देशभक्ति के गीत गाए।

No comments: