Monday, December 19, 2011

शहीदों की समाधि बनेगी पर्यटन स्थल

भारत पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की आसफवाला स्थित समाधि पर रविवार को विजय दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। इस अवसर पर सेना, सीमा सुरक्षा बल और सियासी नेताओं की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बीएसएफ हेडक्वार्टर के कमांडेंट राम सेवक, कर्नल पंकज ध्यानी, कर्नल अनिल यादव, कर्नल राजेश साहा, कर्नल विक्रम, कैप्टन अशोक चौहान, पीआरओ चंडीगढ़ डॉ. उमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संदीप धूडिय़ा, पूर्व एसडीएम बीएल सिक्का, आसफवाला शहीदों की समाधि कमेटी अध्यक्ष संदीप गिल्होत्रा, नगर कौंसिल अध्यक्ष अनिल कुमार सेठी, कैप्टन एमएस बेदी, इंजीनियर नवदीप असीजा, प्रफुल्ल नागपाल, पंजाब होमगार्ड के स्टाफ सदस्य हंस राज, लीलाधर शर्मा, एडवोकेट उमेश कुक्कड़, मार्केट कमेटी चेयरमैन अशोक जैरथ, अमर चंद भठेजा, मोहन लाल परूथी, शशि कांत, राजा राम नागपाल, इंजी. विनोद गुप्ता, एडवोकेट बलदेव धूडिय़ा, दिनेश ठकराल, रवि नागपाल, विजय छाबड़ा, डॉ. अंशु चावला तथा रंजना गिल्होत्रा व स्त्री आर्य समाज की संरक्षक सुदेश नागपाल ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 
इस अवसर पर एडीसी चरनदेव सिंह मान ने बताया शहीदों की स्मारक को टूरिस्ट स्मारक के तौर पर विकसित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों की ओर से देश भक्ति पर आधारित कविताएं, कोरियोग्राफी और पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की गई। 
कार्यक्रम में स्थानीय च्ज्योति बी.एड. कालेज, डीएवी बीएड कॉलेज, श्री गुरु हरिकृष्ण आईटीआई तथा लड़कियों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 
इस मौके पर सुरजीत ज्याणी ने स्मारक को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अरुल डेनिस ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि युद्ध में भले ही 206 जवानों ने शहीदी प्राप्त कर ली, लेकिन उन्होंने दुश्मनों को इस पवित्र धरती पर कदम नहीं रखने दिया। 

मैराथन दौड़ में लिया 429 ने हिस्सा :
इससे पहले लड़कों और लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 429 लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया। दौड़ को स्त्री आर्य समाज की संरक्षक समाज सेविका सुदेश नागपाल ने झंडी देकर रवाना किया। पहले 10 स्थान हासिल करने वाले लड़के लड़कियों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। (लछमण दोस्त) 
गवफ को किया सम्मानित ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का के संरक्षक भुपिंद्र सिंह, अध्यक्ष उमेश चंद्र कुक्कड़, महासचिव इंजीनियर नवदीप असीजा तथा परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर लंगर वितरण किया गया।

No comments: